Wednesday 30 September 2015

KICAonline-com विभिन्न देशो के राष्ट्र ध्वज

 KICAonline-com विभिन्न देशो के राष्ट्र ध्वज

Q-01 किस देश के राष्ट्रीय ध्वज पर ड्रैगन की तस्वीर अंकित है?
उत्तर – भूटान
Q-02 पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज पर कितने सितारे बने हैं?
उत्तर – एक
Q-03 निम्न में से किस के राष्ट्रीय ध्वज पर सितारे नहीं बने हैं?
उत्तर – भूटान
Q-04 तलवार थामे हुए शेर की तस्वीर किस देश के राष्ट्रीय ध्वज पर अंकित है?
उत्तर – श्री लंका
Q-05 पाकिस्तान के अलावा किस देश के राष्ट्रीय ध्वज पर चाँद अंकित है?

Monday 28 September 2015

KICAonline-Important News of 27-28 September for your Exams

KICAonline-Important News of 27-28 September for your Exams 

1)ग्रुप ऑफ फोर देशों के शिखर सम्मेलन (G-4 Summit) का आयोजन 26 सितम्बर 2015 को न्यूयॉर्क में किया गया। जापानजर्मनीभारत और ब्राज़ील की सदस्यता वाले इस समूह के गठन का सर्वप्रमुख उद्देश्य क्या है? – समूह के चार सदस्य देशों द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) की स्थायी सदस्यता के लिए एक-दूसरे का समर्थन करना है
-----------------
2)27 सितम्बर 2015 को दिवंगत हुए डॉ. सैय्यद अहमद (Dr. Syed Ahmad) किस राज्य के राज्यपाल (Governor) थे? – मणिपुर (Manipur)
-----------------#
3)आस्ट्रेलिया के सबसे वृद्ध क्रिकेट खिलाड़ी हेरॉल्ड स्टाप्लेटॉन का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया। आस्ट्रेलियाई क्लब न्यू साउथ वेल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हरफनमौला हेरॉल्ड द्वितीय विश्व युद्ध के कारण असमय क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले 1941 में सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच खेल सके।
--------------------
4)भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में 26 सितम्बर 2015 को अमेरिका के कैलीफोर्निया (California) के किस शहर में डिज़िटल इण्डिया” भोज (“Digital India” dinner) का आयोजन किया गया जिसमें अमेरिका की आईटी क्षेत्र की तमाम अन्य हस्तियों के अलावा भारत में जन्में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला और गूगल के सीईओ सुंदर पिचई भी शामिल हुए? – सेन जोस (San Jose)
--------------------#
5)चीन ने देश के उत्तर-पश्चिम प्रांत से अंतरिक्ष में चार सूक्ष्म उपग्रहों को भेजने के लिए मालवाहक रॉकेट लांग मार्च-11 के नये मॉडल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रॉकेट का इस्तेमाल मुख्यत: छोटे उपग्रहों को प्रक्षेपित करने में होगा। राकेट के सफल प्रक्षेपण ने ठोस प्रणोदक रॉकेटों के लिए अहम तकनीक में राष्ट्र की बड़ी सफलता को रेखांकित किया है। लांग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 211वां मिशन है।
-----------------
6)केन्द्र सरकार ने किस नेता एवं विचारक की जन्मशती (Birth Centenary) के अवसर पर एक वर्ष तक चलने वाले समारोहों का प्रारंभ 25 सितम्बर 2015 से कियाजोकि इस

Sunday 27 September 2015

IAS-IPS-PCS-KICAonline-2015-16--नए सतत विकास लक्ष्य : संयुक्त राष्ट्र के द्वारा 17 लक्ष्य तय

IAS-IPS-PCS-KICAonline-2015-16--नए सतत विकास लक्ष्य : संयुक्त राष्ट्र के द्वारा 17 लक्ष्य तय

"नए सतत विकास लक्ष्य : संयुक्त राष्ट्र के द्वारा 17 लक्ष्य तय"

___________________________________________________
- संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों ने अगले 15 सालों में गरीबी को उसके हर रूप में समाप्त करने का लक्ष्य तय किया है। सितंबर में महासभा के दौरान इस फैसले पर अंतिम मुहर लग जाएगी लेकिन उन्हें पूरा करना आसान नहीं होगा।
- संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों ने सतत विकास के जो 17 लक्ष्य तय किए गए हैं उनमें लैंगिक बराबरी, भूखमरी की समाप्ति, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण शामिल है।
- नए लक्ष्य सहस्राब्दी लक्ष्यों को पूरा करने में मिले अनुभवों के आधार पर तय किए हैं। पिछले 15 सालों में बहुत से देशों ने गरीबी कम करने और लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण सफलता पाई है, लेकिन मेक्सिको का उदाहरण दिखाता है कि संपूर्ण सामाजिक विकास के लिए स्थिर आधार नहीं बना है।

Saturday 26 September 2015

Some-Important-General-Awareness-

Some-Important-General-Awareness-
वित्त बिल के लिए किसकी स्वीकृति आवश्यक है ??
उत्तर :- राष्ट्रपति
● स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति किस राज्य के थे ??
उत्तर :- बिहार से
● भारत के राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता
की शपथ कौन दिलाता है ??
उत्तर :- भारत का मुख्य न्यायाधीश
● भारत की कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है ??

Friday 25 September 2015

आगामी परीक्षा:- सामान्य ज्ञान महत्त्वपूर्ण ONE-LINERS Q&A (पढ़े और शेयर करे)

आगामी परीक्षा:- सामान्य ज्ञान महत्त्वपूर्ण ONE-LINERS Q&A (पढ़े और शेयर करे)
• 1998 के अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ- अमर्त्य सेन आर्थिक विकास के किस मॉडल के पक्ष में हैं—कल्याण अर्थशास्त्र
• किसी समुदाय के स्वास्थ्य का सबसे अधिक संवेदनशील संकेतक है —शिशु मृत्यु दर
• संवेष्टन प्रौद्योगिकी जिसके कारण हरित क्रान्ति आई, उसके मुख्य अंग थे 
—सिंचाई, जैव-रासायनिक उर्वरक और अधिक उत्पादन करने वाले बीजों की किस्में
• महापाषाण संस्कृति (500 ई- पू--100 ई-) दक्षिण भारत के उस ऐतिहासिक युग से परिचित कराती है, जब महापाषाण काल में उपयोग में लाये जाते थे —बडे़ पत्थरों से घेरी गई समाधियाँ (कब्रें)
• ‘गुरुदेव’ की उपाधि दी गई थी —रवीन्द्रनाथ टैगोर को
• अजन्ता कलाकृतियाँ सम्बन्धित है —गुप्त काल से

राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाएँ

राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाएँ
-----------------------------------
►1904 ~ भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित
►1905 ~ बंगाल का विभाजन
►1906 ~ मुस्लिम लीग की स्थापना
►1907 ~ सूरत अधिवेशन, कांग्रेस में फूट
►1909 ~ मार्ले-मिंटो सुधार

Thursday 24 September 2015

Important Pass - Short tricks >प्रमुख दर्रे

Important Pass - Short tricks >प्रमुख दर्रे 

Short tricks >प्रमुख दर्रे 
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
प्रमुख जल अंतराल = Major Water Gap
मामी और, लक्ष्मी, छोटी कार में निकली
8, 9, 10
मालदीव और मिनिकाय
लक्ष्य द्वीप और मिनिकाय
छोटा अंडमान और कार निकोबार
प्रमुख दर्रे
Trick — “सिक्किम से* जल ना मत*”

Wednesday 23 September 2015

Modi Era - Important Schemes

Modi Era - Important Schemes

➨ श्रमेव जयते - 16 अक्टूबर 2014
➨ जीवन प्रमाण(पेंशन भोगियों के लिए) - 10 नवम्बर 2014
➨ मिशन इंद्र धनुष(टीकाकरण) - 25दिसम्बर 2014
➨ निति(NITI) आयोग - 1 जनवरी 2015
➨ पहल(प्रत्यक्ष हस्तांतरण) - 1 जनवरी 2015
➨ ह्रदय(समृध्दसांस्कृतिक विरासत संरक्षण व कायाकल्प) - 21जनवरी 2015

People who are in Teaching Profession:

People who are in Teaching Profession:
An Eye Opening Video for all the People who are in Teaching Profession. For all the Students it is of Great Delight.

अध्यापन पेशे से जुड़े सभी लोगों के लिए एक आंख खोलने वाला वीडियो। सभी छात्रों के लिए यह बड़ी खुशी की तथा स्वागतयोग्य विडियो है।